मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
शाहपुरा(किशन वैष्णव)। पीडब्ल्यूडी के संरक्षण में पल रहे ठेकेदार ने फुलिया कलां मुख्य सड़क सड़क निर्माण को 6 माह से अधूरा छोड़ रखा है जिससे राहगीर सहित स्कूली बच्चे और अन्य क्षेत्रवासी आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। तथा कच्ची सड़क पर मिट्टी व धूल उड़ने से राहगीरों की आंखों में धूल मिट्टी घुस रही है। आमजनता को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और एईएन ठेकेदार को संरक्षण दे रहे हैं। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार ज्ञापन सौंपा। उपखंड क्षेत्र में कस्बा वासियों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम बुधवार को फूलिया कलां तहसीलदार को डामर रोड का काम चालू करने को लेकर ज्ञापन सोंपा जिसमें बताया गया कि सरसुन्दा चौराया से शाहपुरा सीमा तक बजट घोषणा में स्वीकृत रोड जिसका कार्य डामर से पूर्व का पूर्ण हुये 6 माह हो गये है। उसके बावजूद भी डामर करने का कार्य आज तक विभागीय अधिकारियों एवं ठेकादार की मिलाभगती के कारण से चालू नहीं हो रहा है। जिससे आम जनता को आने जाने में भारी असुविधा हो रही है। धूल मिट्टी के उड़ने से कई बार दुर्घटनायें हो चुकी है एवं आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अतः उक्त डामरीकरण कार्य को 15 दिवस में चालू किया जाये नहीं तो 05 दिसंबर 24 से उपखण्ड कार्यालय फूलिया कलां पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान फूलिया कला ग्रामीण मौजूद रहे।