अंत्योदय जगा रहा जिले में एनएमएमएस की अलख
पीपलू(ओपी शर्मा)। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की एनएमएमएस योजना के आवेदन राज्य में शाला दर्पण पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक निःशुल्क भरे जाएंगे। चयन परीक्षा 19 जनवरी रविवार को होगी, जिसके एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2025 को जारी होंगे। यह योजना सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का 8 वीं कक्षा के बाद ड्रॉपआउट रोकने और माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए 2008 में शुरू की गई। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान से 5 हजार 471 बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा एनएमएमस विषय पर करवाए गए राज्य स्तरीय शोध के शोधार्थी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि सातवीं कक्षा में सरकारी विद्यालय से ही 55 फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र होंगे। हालांकि एसटी-एससी के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट है। आय सीमा 3.50 लाख रुपए है। निजी स्कूल और छात्रावास के विद्यार्थी पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि आवदेन करने से पहले रिकॉर्ड की अच्छी तरह जांच कर लें। उसके बाद ही आवेदन करें। जिससे बाद में चयनित विद्यार्थी को त्रुटिपूर्ण दस्तावेज के कारण छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना पड़े।
अंत्योदय जगा रहा अलख
अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई संस्थापक महेंद्र मेहता मेधावी गरीब विद्यार्थियों के अधिक से अधिक चयन को लेकर जिले में अतिरिक्त कक्षा के आयोजन के साथ निःशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। अंत्योदय सेवक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई द्वारा गतवर्ष खजुरिया, सिंदरा, जीवली, बनेठा, हाजीपुरा, अलीगढ़, विजयगोविंदपुरा, हरिपुरा, अरनियामाल, अरनियानील, रतनपुरा, अजमेरी, चांदली, चतुर्भुजपुरा, जयकिशनपुरा, जवाली, मीनो की झोपडी, कंवरावास में 149 पुस्तके उपलब्ध करवाने सहित जयकिशनपुरा, अजमेरी, बनवाड़ा, रतनपुरा, हाजीपुरा, जीवली, अलीगढ़, अरनियानील, अरनियामाल, बस्सी, खजुरिया, हरिपुरा में अंत्योदय अतिरिक्त कक्षा का संचालन किया गया था। जिस पर जयकिशनपुरा, बनवाड़ा, अरनियानील, अरनियामाल, अजमेरी, चतुर्भुजपुरा, चांदली, मीनों की झोपडी, विजयगोविंदपुरा, दूनी, जवाली, हाजीपुरा के कुल 32 बच्चों का चयन हुआ।
फाउंडेशन ने इस बार भी मीनों की झोपडी, भरथला, अरनियामाल, हयातपुरा, उम, नानेर, सालगयावास, सिसोला, बनेठा, मुमाना, रतनपुरा, देवलीगाव, हाजीपुरा, अजमेरी, सोडा बावड़ी, जवाली, इब्राहिमपुरा बड़ा ठाठा, सांवतगढ़, आलियाबाद, जयकिशनपुरा, लोहरवाड़ा, वजीराबाद, जीवली, बस्सी, काशीपुरा, दूनी, ढूंढिया, रानोली, निवाई, बनवाड़ा, भवानीपुरा, पीपलू, बारेड़ा, खेड़ी मानपुर आदि विद्यालयों में 400 बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। साथ ही जयकिशनपुरा, अजमेरी, बनवाड़ा, बनेठा में अंत्योदय अतिरिक्त कक्षा निरंतर जुलाई से इस वर्ष भी चल रही है। ब्लॉक में जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा में गत पांच वर्ष में कुल 23 बच्चों का चयन हुआ है। जिन्हें 11 लाख 4 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिल रही है। स्टेट अवॉर्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय अपने विद्यालय के कक्षा 8 के बच्चों का आवेदन करे को लेकर वह जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।