आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कहीं दिनों से चिकित्सक का पद रिक्त, ग्रामीण परेशान

पीपलू(ओपी शर्मा)। एक ओर जहां सरकार दावा करतीं हैं कि कोई भी व्यक्ति इलाज करवाने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज नहीं करवाएं पर मजबुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली में चिकित्सक नहीं होने से ग्रामीणों को काफी हद तक परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार रानोली को उपतहसील का दर्जा दिया गया है उप तहसील क्षेत्र में पांच पंचायत के कहीं गांव के लोगों को इलाज करवाने में काफी समस्या आ रही है। पिछले कहीं दिनों पहले यहां पर कार्यरत डॉक्टर नेहा चौधरी का पीजी में सिलेक्शन होने के बाद से ही अब तक चिकित्सक का पद रिक्त पत्र चल रहा है। अस्पताल केवल मेल नर्स के भरोसे ही चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों जनसुनवाई कार्यक्रम में भी जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार यादव को भी अवगत करवाया दिया गया था फिर भी आज तक चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। जबकि जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव को जल्दी ही चिकित्सक लगाने के लिए कह दिया गया था मगर अब तक चिकित्सा अधिकारी नहीं लगा। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में कहीं पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को समय पर इलाज मुहैया नहीं हो रहा है। उप तहसील क्षेत्र के गांव हमेरिया, बनवाड़ा, राधाकिशनपुरा, मोहम्मद नगरढाणी, बिजलपुरा, हनीफंगज, रसुलपुरा, चौगाई, इंनायतगंज, बगड़वा, सहित कई गांवों के ग्रामीण इलाज करवाने के लिए रानोली अस्पताल में आते पर चिकित्सक नहीं होने से मजबुरी में मुंहमांगे दाम पर झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाना पड़ रहा है। विशेष रूप से महिलाओं के डिलेवरी या अमरजेंसी में ग्रामीणों को जयपुर, टोंक, निवाई, मालपुरा जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं बार संबंधित अधिकारियों क्षेत्र विधायक रामसहाय वर्मा को अवगत करवा दिया गया है। फिर भी अभी तक रानोली में चिकित्सा अधिकारी नहीं लगा। इस सम्बंध में जब जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार यादव से संवाददाता ने बात करने के लिए दो बार फोन काल किया पर फोन रिसीव नहीं किया गया।