मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बून्दी(अभिषेक जैन)। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामस जिला बूंदी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर से मिला तथा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तथा स्वयं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। कर्मचारी महासंघ, भामस के प्रवक्ता कपिल जैन द्वारा बताया गया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय तथा जिला कलेक्टर महोदय से कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं जो एक दिन में दो पारियों में करवाई जा रही हैं उनमें कर्मचारियों की ड्यूटी एक ही पारी में लगाए जाने का आग्रह किया गया है क्योंकि कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा माह सितंबर ओर अक्टूबर, 2024 में समान पात्रता परीक्षा (CET) करवाई गई थी जिसमें कार्मिकों से दोनों पारियों में ड्यूटी करवाई गई थी फलस्वरूप कर्मचारी  को प्रातः 6:30 बजे से सायं: 6:30 बजे तक लगातार हार्ड ड्यूटी करनी पड़ी जिससे कार्मिक शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहा था। जबकि इन्हीं परीक्षाओं में जिला जयपुर में कार्मिकों की ड्यूटी एक दिन में एक ही पारी मै गई थी, जो कर्मचारी के हित में अच्छी पहल थी जो सफल भी रही ओर परीक्षाएं सुचारू  सम्पन हुई तथा कार्मिकों भी ड्यूटी कर के सहज महसूस कर पाए थे। अतः कर्मचारी महासंघ,भामस जिला बूंदी द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से प्रदेश के मुखिया के नाते आग्रह किया गया है जिला जयपुर की तर्ज पर आने वाली पशु परिचर प्रतियोगी परीक्षा में एक दिन में एक ही पारी मै ड्यूटी लगाने के आदेश जारी करवा कर कर्मचारियों के हितों में निर्णय करने का कष्ट करे तथा जिला कलेक्टर महोदय बूंदी से भी जिला के मुखिया होने के नाते आग्रह किया गया है कि जिला जयपुर की तर्ज पर आने वाली पशु परिचर प्रतियोगी परीक्षा में एक दिन में एक ही पारी मै ड्यूटी लगाने के आदेश जारी करवा कर कर्मचारियों के हितों में निर्णय लेकर जिले को एक आदर्श के रूप में निवेदन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री सुदेश गौतम, कोषाध्यक् ऋषिराज कुमावत,कार्यालय मंत्री राजकुमार बंसल, प्रवक्ता कपिल जैन, नवीन शर्मा, नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।