आतंकी हमले के विरोध में आतकंवाद का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

लाखेरी(मूलचंद शर्मा)। शहर में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, व्यापार संघ एवं समस्त हिन्दू सर्व समाज द्वारा पहलगांव में हुआ आतंकी हमले के विरोध में शहर में आक्रोश रैली निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आतकंवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर आतकंवाद का पुतला फूंका, तथा सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकताओं ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। शहर में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं व्यापार वाणिज्य महासंघ के आव्हान पर बंद सफल रहा और विभिन्न संगठनों ने आतंकी हमले की घोर निंदा की एवं आतंकवादियों को कड़ी सजा की मांग की। इस दौरान वाणिज्य महासंघ अध्यक्ष प्रयागराज शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन यादव, बजरंग दल के राधेश्याम सैनी, रितुराज सुमन, परमानंद सैनी, श्रवण कुमार, नीरज सैनी, बुद्धि जंगम, नंदकिशोर सैनी आदि विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।