मुख्य चौराह पर आतंकवादियों पुतला जलाया

केशवराय पाटन(पंकज श्रंगी)। पहलगाम में घूमने गए सैलानियों पर आतंकी हमले में निहत्थे, बेकसूर लोगों को  धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके विरोध में आज बजरंग दल, सभी सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल ने मिलकर कस्बे को बंद रखने का निर्णय लिया ओर सभी दुकानों वाले ने स्वय अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दिया। सभी लोग इकट्ठा होकर बाजार से जुलूस के रूप में होते हुए ज्ञापन दिया जिसमें आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की गई। बाजार के मुख्य चौराह पर आतंकवादियों पुतला जलाया गया और जुलूस युवा वर्ग नारे लगाते हुए चल रहे थे।