दबलाना(सुरेंद्र गौतम)। क्षेत्र के रा.उ.मा.वि. रामचन्द्र जी का खेडा में उप प्राचार्य के पद पर कार्यरत जुगराज सिंह सोलंकी के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति उपरान्त नव पदस्थान पर कार्यभार ग्रहण हेतु विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के सरपंच मदन लाल मीणा, जिला परिषद् सदस्य भंवरलाल मीणा, उपसरपंच छोटूलाल मीणा, SMC अध्यक्ष धनराज कसाना, सहकारी समिति अध्यक्ष केसरी लाल यादव समेत गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।ग्रामवासियों एवं PEEO क्षेत्र के शिक्षकों सहित सभी ने इस अवसर पर जुगराज सिंह सोलंकी का साफा पहनाकर व उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया।सोलंकी ने अपने कार्यकाल के दौरान व ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अन्य वक्ताओं ने सोलंकी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन के उपरान्त ग्रामवासियों व विद्यार्थियों द्वारा सोलंकी को घोडी पर बिठाकर जोरदार जुलूस के साथ विदा किया। इस दौरान कई जगहों पर पुष्पवर्षा से अभिनन्दन किया।