आम रास्ता बंद किया

देवली। देवली पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन और ईओ सुरेश कुमार मीणा के साथ मिलकर वार्ड नंबर 6 पार्षद और कुछ पूंजीपतियों ने दलित वार्ड में जाने वाले आम रास्ते को बंद करने के लिए गेट लगा दिए और आम रास्ता बंद कर दिया है। इस मनमानी की जानकारी पिछले चार दिनों से टोंक जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा एवं देवली उपखंड अधिकारी मनोज कुमार को दी जा रही है। लेकिन दलित वार्ड में जाने वाले रास्ते पर लगे इन गेटों को पूर्ण रूप से हटाने के लिए कार्रवाई किसी के द्वारा अब तक नहीं की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पालिका अध्यक्ष और ईओ ने खटीक एवं बेरवा मोहल्ले में जाने वाला आम रास्ता पूंजीपतियों को बेच दिया है, क्यों और किस नियम के तहत?