चाकसू। पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 गोपीनाथपुरा उर्फ कुतकपरा में कंजर समाज का सामाजिक आयोजन किया गया। आयोजित सामाजिक कार्यक्रम सोहनलाल जगावत एवं पोस्ट विभाग के दयाचंद जगावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जाणीव सामाजिक संघटना एवं फिल्म इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर मनोज कचरावत, सामाजिक कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्तर के मुख्य सामाजिक न्यायिक सरपंच सोहनलाल जगावत द्वारा की गई। इस दौरान सामाजिक कार्यक्रम में खारी खंड, मेवाड़ खंड, अजमेरा खंड के मुख्य सामाजिक पंच इकट्ठे हुए, जिसमें मां गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर, मां गंगा मैया का विस्तार करने पर विचार-विमर्श किया गया। व्याप्त कुरीतियों में चारी प्रथा, बलि प्रथा, बाल-विवाह, शादी-मृत्यु व अन्य सभी प्रकार के सामाजिक आयोजनों में शराब बंदी करने सहित अन्य कुरीतियों को बंद करने का कठोर निर्णय लेने का फैसला मंजूर किया गया। कंजर समाज महापंचायत संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत के नेतृत्व में फिल्म इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर मनोज कचरावत का माला व साफा बंधवाकर मौजूद समाज के सभी लोगों ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष गोगावत ने समाज में मुख्य प्रचलित कुप्रथाओं को त्यागकर बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आदर्श व संसकार समाज बनने की अपील करते हुए शिक्षित बनने, अपने हक व अधिकार लेने के लिए समाज को एक होने की बात रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कचरावत ने चारी प्रथा, समाज को शिक्षा, स्वरोजगार, देश व प्रदेश में प्रत्येक गांव में कार्यकारिणी का गठन, सामाजिक भागीदारी, लड़कियों को शिक्षित, हमारे समाज के हक व अधिकार लेने के लिए सामाजिक एकता में आने की अपील की गई। जयपुर जिले में समाज के छात्रावास के निर्माण करवाने के लिए आश्वासन दिया।
खारी खंड से पोस्ट विभाग के रिटायर्ड आईपीएस रामस्वरूप उदावत, मुरलीधर उदावत, शम्भू सिहं उदावत, धनराज उदावत, महारासिहं उदावत, शांति लाल उदावत,बच्चूसिहं उदावत, उदयलाल उदावत, मेवाड़ खंड से रामगोपाल कर्मावत, नौरतमल कर्मावत, रामकरण कर्मावत, दौलतराम हीरावत, राजेन्द्र कालखर, सम्पत कालखर, श्यामलाल हीरावत, अजमेरा खंड से मुन्ना रमलावत, कैलाश रमलावत,ग्यारसीलाल रमलावत, नागरचाल खंड से राधेश्याम जगावत, भंवरलाल गोगावत, ताराचंद गोगावत, रामधन जगावत, रसीद गोगावत, हरसहाय जगावत, धर्मवीर भरतावत, गिर्राज भरतावत, राकेश भरतावत अलवर से पूर्व सरपंच सरदार सिंह उदावत, सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ दासावत, हरग्यान दासावत, कृष्ण दासावत, करतार सिंह, बृजमोहन जगावत, शिवकुमार जगावत, सामाजिक बुद्धिजीवीयों, पंच-पटेलो व युवा पीढ़ी सहित हजारों लोग खंड महासभा में उपस्थित रहे। खंड महासभा का आयोजन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के मुख्य सामाजिक न्याय सरपंच सोहनलाल जगावत का प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत सहित उपस्थित लोगों ने आभार व धन्यवाद प्रकट किया।