कांग्रेस ने बेरोजगारों का भविष्य खराब किया- डॉ किरोड़ी लाल मीणा

कोटा(अमित जैन)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के भतीजे श्री भंवरलाल के निधन पर संवेदना प्रकट करने आज कोटा पहुंचे कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने मंत्री श्री दिलावर के रंगबाड़ी स्थित आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय भंवरलाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर से मुलाकात की।

मंत्री श्री मदन दिलावर से मुलाकात के बाद दिलावर के ही आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद कर दिया। कांग्रेस राज में कुल 18 भर्ती परीक्षाएं हुई जिनमें से 17 परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया गया। पेपर लीक हुए भाजपा सरकार ने आते ही मामले में जांच की है और भारत के इतिहास में पहली बार 50 थानेदार जेल के अंदर है और बाकी भागे भागे  फिर रहे हैं। मामला जांच में है, कोई नहीं बचेगा। डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने किसानों को फसल मुआवजे के सवाल के जवाब में कहा कि बूंदी के कुछ किसान मुझे मिले थे। कोटा में  भी किसानों ने उन्होंने शिकायत की है कि कंपनी ने मुआवजा नहीं दिया। कंपनी को 109 करोड रुपए का मुआवजे का भुगतान करना था किंतु उन्होंने केवल किसानों को 9 करोड रुपए का भुगतान किया है। शेष 100 करोड रुपए का भुगतान नहीं किया। मामला हमारे संज्ञान में है और हम इसकी जांच करवा रहे हैं। किसानों को पूरा मुआवजा दिलवाया जाएगा।

दिन भर लगा रहा सांत्वना देने वालों का तांता सोमवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के घर पर सांत्वना देने आने वाले तमाम नेताओं अधिकारी गणों का तांता लगा रहा।

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल जी मीणा के अतिरिक्त पूर्व मंत्री श्री सुभाष महरिया, लाडपुरा (कोटा) की विधायक श्रीमती कल्पना देवी, राजगढ़ अलवर के विधायक सुखवंत सिंह, भीलवाड़ा के विधायक अशोक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल मीणा, रामलाल शर्मा पूर्व विधायक चौमू (जयपुर), भाजपा के प्रत्याशी रहे ओलंपियन खिलाड़ी देवेंद्र झांझरिया, राजसमंद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा राजसमंद की जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, कोटा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, कोटा नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दोहन, किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रामलाल जी, अलवर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सीकर के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं व्यवसायों कमल सिखवाल सहित अन्य भाजपा नेता जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण मंत्री श्री दिलावर के आवास पर पहुंचे तथा भतीजे स्वर्गीय भंवरलाल दिलावर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि 10 दोनों चढ़ाना गांव में एक सड़क दुर्घटना में मंत्री दिलावर के भतीजे श्री भंवर लाल दिलावर का निधन हो गया था 58 वर्षीय भंवर दिलावर सरकारी शिक्षक थे तथा स्कूल की छुट्टी होने के उपरांत अपनी मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। तभी यह दुखद हादसा घटित हुआ।