दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
इन्द्रगढ़(फिरोज खान)। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को इन्द्रगढ़ में आयोजित हो रहे बीजासन माता मेले को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेला स्थल पर पार्किंग व्यवस्था सुचारू रहें और साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर रखा जाएं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण व वन विभाग के अधिकारियों को सड़क के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आमजन द्वारा मोबाइल नेटवर्क नहीं आने की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया गया, इस पर उन्होंने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से व्यवस्थाओं की निगरानी रखी जाए। इसके लिए कंट्रोल रूम में लगाए गए कार्मिक पुरी मुस्तैदी के साथ नजर रखें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया पुलिस जाब्ता पुरी सतर्कता बरतें। इसके अलावा कंट्रोल रूम में मौजूद मेडिकल टीम सभी आवश्यक व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहें। यात्रियों के लिए पेयजल आदि के समुचित प्रबंध रहे। बीजासन मेले का जायजा लेने के बाद जिला कलक्टर ने लाखेरी के रामधन चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंध में संबंधित अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र नागर तहसीलदार इन्द्रगढ़ राजेन्द्र मीणा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।