बिजली कम्पनियो के निजीकरण को लेकर कर्मचारियो मे नाराजगी

उपखण्ड अधिकारी को सौपा को ज्ञापन

हिण्डोली(धर्मेन्द्र सुवालका)। बुधवार को राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर हिंडोली उपखंड के विद्युत कर्मचारियों के द्वारा राजस्थान की पांचो बिजली कंपनियो मैं भिन्न-भिन्न नाम से किए जा रहे निजीकरण के विरोध में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी शिवराज मीणा हिंडोली एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा राजस्थान सरकार के नाम सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम हिंडोली को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपखंड के समस्त विद्युत कर्मचारियों द्वारा नारेबाजी करते हुए निजीकरण का जमकर विरोध किया गया एवं राजस्थान सरकार व निगम प्रशासन से निजीकरण रोके जाने सहित विद्युत कार्मिकों की जायज मांगों के अविलम्ब समाधान की मांग की गई एवं मांगे ना माने जाने पर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान हिंडोली उपखंड के समस्त विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।