हिण्डोली(धर्मेन्द्र सुवालका)। उपखंड क्षेत्र मे बढ़ रही लू तापघात को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश मंडोवरा ने पीएचसी दबलाना, सब सेंटर धा. भाइयो का नयागांव, बड़ोदीया, रामचंद्र जी का खेड़ा का निरीक्षण किया। डॉक्टर राकेश मंडोवरा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक दवाओं व जाँच की सुविधा को लेकर सम्बंधित स्टॉफ को निर्देश दिए है। इसके साथ ही लू तापघात के लक्षण नजर आने पर उचित सावधानी बरत्ते हुए उपचार करने व बचने की जानकारी दी।