रावतभाटा(दिग्विजय सिंह चौहान)। बेगूं विधायक बेगूं विधानसभा क्षेत्र एवं जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रावतभाटा द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 136 विशेष योग्यजन पंजीकृत हुए, जिनमें से 102 लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त, 8 लाभार्थियों के प्रमाण पत्रों में आवश्यक संशोधन किए गए। शिविर में गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज रावतभाटा का विशेष सहयोग रहा। नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए दिव्यांगजनों की सहायता की। इसके अलावा जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें शामिल खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रावतभाटा डॉ. अनिल जाटव, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र गोयल,ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. सारिका पंवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरलाल चौधरी, फिजीशियन (मेडिसिन) डॉ. ब्रजेश धाकड़, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल तुलसानी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जाटोलिया शिविर में नारायण लाल भाम्बी (सूचना सहायक), रामजीत (सूचना सहायक) एवं नंद किशोर (डाटा एंट्री ऑपरेटर) ने स्वावलंबन पोर्टल पर दिव्यांग प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि एवं डेटा अपडेट करने में विशेष योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, शिविर स्थल पर 8 ई-मित्र कियोस्क स्थापित किए गए, जहाँ से दिव्यांगजन स्वावलंबन पोर्टल पर पंजीकरण करा सके एवं प्रमाण पत्र संबंधित कार्यों को पूरा किया गया। शिविर में रावतभाटा अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा, रावतभाटा उपखंड अधिकारी महेश गगरिया, पूर्व प्रधान राधेश्याम, प्रधान प्रतिनिधि कुशल बारेशा, जनप्रतिनिधि कमलेश सिंह हाड़ा एवं नगर अध्यक्ष राजू दशोरा भी उपस्थित रहे। जो लाभार्थी शिविर में उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए यह शिविर 3 अप्रैल 2025 को भी उपजिला चिकित्सालय रावतभाटा में जारी रहेगा। सभी दिव्यांगजन इस शिविर का लाभ उठाने के लिए उपस्थित हों। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रावतभाटा भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि दिव्यांगजनों को सुविधाएँ सरलता से प्राप्त हो सकें।