31 साल एक ही विद्यालय में सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुई नंदू बाई

हिण्डोली(धर्मेन्द्र सुवालका)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली में लगभग 31 वर्ष 4 माह 22 दिन की सेवा पूर्ण कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदू बाई बैरागी 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुई। पति की मृत्यु के बाद राजकीय सेवा में आई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदू बाई ने 3 पुत्र व तीन पुत्रियों के साथ परिवार को संभालते हुए पूर्ण निष्ठा एवं सत्य भाव से विद्यालय में समर्पण पूर्वक कार्य किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सामरिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि नंदू भाई ने इस विद्यालय को एक मुखिया की भांति संभाला है और सेवानिवृत्ति के बाद अब यह अपना समय अपने परिवार के साथ हंसी खुशी बिताए यही हमारी शुभकामना है। इस अवसर पर पिछले 27-28 साल से साथ रहे अध्यापिका रुक्मणी शर्मा वह हंसा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नंदू बाई ने हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया व विद्यालयी कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नंदू बाई ने सेवा निवृत्ति पर विद्यालय को बतोर स्मृति चिन्ह मां सरस्वती की मूर्ति एवं मंदिर भेंट किया। उन्होंने बोलते हुए यह कहा कि मां सरस्वती की मूर्ति भेंट करने के पीछे एक मात्र यही इच्छा है कि इस विद्यालय की सभी बालिकाएं पढ़ लिखकर विद्यालय का नाम रोशन करें वह उच्च पद पर आसीन हो। कार्यक्रम का संचालन सुमन शर्मा ने किया।