प्रदेश की कानूनी व्यवस्था सही नहीं- विधायक

बून्दी(अभिषेक जैन)। विधानसभा में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर आज एक निजी रिसोर्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म, आगजनी शिक्षक मनीष मीणा की हत्या, बजरी माफिया, साइबर क्राइम और जेल से अपराधी द्वारा गेंग संचालित के मुद्दों को पूर जोर से उठाया। उन्होंने कहा कि रामगंज बालाजी वेलकम होटल में जो युवक की हत्या हुई वह शर्मसार करने वाली है बूंदी क्षेत्र के देवपुरा में अवैधानिक काम संचालित है। गति दोनों जमीदपुरा में शराब के ठेके पर कहासुनी के दौरान एक व्यक्ति हत्या कर दी गई प्रदेश की कानूनी व्यवस्था सही नहीं है जिसके कारण अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बूंदी शहर को विभिन्न सड़कों से जोड़ने के लिए 10 करोड़ के दो टेंडर 20 करोड़ पेंशन किए थे जिसमें 10 करोड़ की सड़क के कांग्रेस सभापति के कार्यकाल में बन चुकी है किंतु भाजपा की सरकार बनते ही 10 करोड रुपए स्थानांतरित कर दिए जिससे शहर का विकास बाधित हो गया। उन्होंने कहा कि बूंदी नगर परिषद में 11 माह में एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ जबकि लोगों ने पत्तों की राशि जमा कर रखी है। शर्मा ने कहा कि बूंदी नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है फिर भी बूंदी शहर का कोई विकास नहीं हो पा रहा है जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिसको नगर परिषद द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा पूर्व प्रधान भगवान नुवाल वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन मौजूद रहे।