जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन

दबलाना(सुरेंद्र गौतम)। सावंतगढ़ पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उप सरपंच लटूर लाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफ सफाई कार्य एवं हैंड पंप पार्ट्स उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी छोटू लाल लोधा को ज्ञापन दिया। उपसरपंच लटूर लाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सांवतगढ़ ग्राम पंचायत में जनसुनवाई में हेडपंप पार्ट्स उपलब्ध कराने और नाली सफाई व्यवस्था नियमित करने को लेकर गुरुवार ग्रामीणों के साथ ग्राम विकास अधिकारी लोधा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से ग्राम पंचायत पर पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने से हेडपंप खराब पड़े हुए हैं जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मुख्यालय सांवतगढ़ पर कुछ समय पहले नाली सफाई का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन फिलहाल  नाली सफाई का कार्य बिल्कुल बंद है। जिससे कई बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। जनसुनवाई में प्रशासक राम सिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी छोटूलाल लोधा, नरेगा रोजगार सहायक नंदलाल यादव उपस्थित रहे।