पीपलू(ओपी शर्मा)। उपखंड क्षेत्र ग्राम जवाली में 29 मार्च से लापता कैलाश यादव का शव गुरुवार शाम करीब 7:25 बजे पर अलग-अलग कई टुकड़ों में एलएनटी मशीन की सहायता से निकाला है। एलएनटी मशीन से सबसे पहले मृतक का कमर से ऊपर का शरीर बाहर निकाला,उसके बाद मृतक के पैर, हाथ, शिर निकाले गए। शव मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया।
ग्राम जवाली में 65 वर्षीय वृद्ध के कुएं में गिरने की आशंका के चलते पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार गुरुवार को भी जारी रहा। ग्राम जवाली निवासी कैलाश पुत्र प्रताप यादव 29 मार्च की शाम से लापता था। परिजनों ने 30 मार्च को झिराना थाना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 31 मार्च को ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश का साफा सहोदरा नदी के पास स्थित कुएं में मिला। वहीं पास में उसकी लकड़ी और पानी की बोतल भी मिली। सर्च अभियान को 72 घंटे से अधिक समय बीत गए हैं।
कुएं में गिरने की आशंका के बाद पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों ने 31 मार्च शाम को रेस्क्यू शुरू किया। मोटर से कुएं का पानी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन मिट्टी आने से ऑपरेशन सफल नहीं हो सका। फिर 1 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, पर कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह से तो पांच एलएनटी मशीनें, एक जेसीबी, पांच बड़े पंप, जनरेटर और तीन-चार ट्रैक्टर लगाए गए। जो गुरुवार शाम 6 बजे तक ऑपरेशन जारी रहा। एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम भी कमांडर गोवर्धन रेगर के नेतृत्व में प्रयास जारी हैं। पक्के कुएं को हटाकर गहरा गड्ढा खोदा गया है। लेकिन गहराई में लगातार पानी आने से मिट्टी धंस रही है। इसी कारण रेस्क्यू में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार को ग्राम जवाली पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन का गुरुवार शाम को निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने पहुंच कर जायजा लिया ।इस मौके टोंक के पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।