रानोली में उपतहसील कार्यालय का किया शुभारंभ

पीपलू(ओपी शर्मा)। विधायक रामसहाय वर्मा ने उपतहसील कार्यालय का किया शुभारंभ, किसानों को नहीं जाना पड़ेगा पीपलू, भगवान गौतम, रानोली, पूर्ववर्ती सरकार ने फरवरी 2022 में बजट घोषणा में रानोली को उप तहसील का दर्जा दिया गया था पर जगह के अभाव में यह तहसील पीपलू तहसील में संचालित हो रही थी। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर में बने कमरे में तहसील संचालन की अनुमति दी गई। जिसके चलते गुरुवार को विधायक रामसहाय वर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। विधायक ने कहा कि रानोली में उप तहसील कार्यालय संचालन होने से क्षेत्र की पंचायतों के ग्रामीणों को राजस्व काम के लिए पीपलू नहीं जाना पड़ेगा। समय पर ही कस्बे में ही राजस्व काम हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी। विधायक ने रानोली नायब तहसीलदार राजेश चौधरी को किसानों का काम समय एवं प्राथमिकता से करने के लिए कहा। किसान हमारे अन्नदाता है। वहीं पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने दो कमरों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, पुर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पीपलू उपखंड अधिकारी गणराज बड़गोती, रानोली नायब तहसीलदार राजेश चौधरी, भरत मीणा, पंचायत समिति सदस्य भरत यादव, शिवराज गोलाडा, रानोली पंचायत प्रशासक ममता रामेश्वर सेनी, कठमाणा पंचायत प्रशासक गणेश लाल चौधरी, शंकरलाल, हंसराज जाट, श्रीराम मीणा, गोपाल कजोठिया, कमलेश सेनी, सज्जन सिंह, पुरषोत्तम शर्मा, सुमेर सिंह राजावत, गिर्राज प्रसाद सेन, व्यापार मंडल अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तंवर, उपाध्यक्ष राजेंद्र बाज्या, आलोक कुमार दाधीच, पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, राजेंद्र टोडावत, सहित कई ग्रामीण एवं कर्मचारी मौजूद थे।मंच संचालन तेजपाल गुर्जर ने किया।