सम्मेद शिखर जी की यात्रा के लिए 70 यात्रियों का दल पहाड़ की वंदना कर लौटा

भीलवाड़ा। मधुबन शाश्वत जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी की वंदना कर भीलवाड़ा, बिजयनगर, ब्यावर के 70 यात्रियों का दल भीलवाड़ा निवासी मुकेश पाटोदी के नेतृत्व में सकुशल 5 दिवसीय यात्रा कर लौटा। इस दौरान संयोजक मुकेश पाटोदी ने बताया कि यात्रा मे यात्रियों ने पहाड़ की चढ़ाई के दौरान विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठान, प्रार्थना और ध्यान सत्रों में हिस्सा लिया। आयोजकों के अनुसार, यह यात्रा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मिक संतुलन प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही। दल के सदस्यों ने बताया कि पहाड़ की शांति, प्राकृतिक सुंदरता और सम्मेद शिखर जी का आशीर्वाद उन्हें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों ने भजन संध्या,विधान पूजा का सातिशय पुण्य का अर्जन किया।

विजयनगर निवासी परम गुरु भक्त अक्षत जैन ने बताया कि देवभूमि सम्मेद शिख रजी में विराजित छाणी परम्परा के सप्तम पट्टाधीश चर्या चूड़ामणि आचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 विश्राम सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 प्रभल्ग सागर जी महाराज सहित देव भूमि सम्मेद शिखर जी पे विराजित सभी सघों के मुनिराज एवं माता जी के दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी यात्रियों ने मुकेश पाटोदी का स्वागत कर अभिवादन किया। यात्रा के दौरान महेंद्र पाटोदी, मनोज जी पाटोदी, परम गुरु भक्त अक्षत जैन, अरिहंत गोधा, अंशुल जैन, शुभम जैन, सुशील अजमेरा, सुधीर अजमेरा, पारस अग्रवाल सहित कही यात्री उपस्थित रहे।