पुलिस थाना रावतभाटा में लगी भीषण आग

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। रावतभाटा थाना परिसर में सुबह 8 बजे अचानक आग लग गई। आगजनी में करीब एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन जल गए। हालांकि पुलिस जवानों और फायर कर्मियों की सजगता से करीब 50 वाहनों को जलने से बचा लिया गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। अगर समय रहते आग पर काबू नही होता तो लाखों रुपए के वाहन जल जाते। नगरपालिका फायर प्रभारी राजेश जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में आग की सूचना पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची। जहां एक पीपल पेड़ के नीचे खड़ी बाइकों में आग धधक रही थी। वहीं पीपल पर करीब 7 से 8 मधुमखियों के छत्ते थे। परिस्थिति विकराल थी, मगर टीम ने सजगता दिखाते पुलिसकर्मियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग की चपेट में 17 बाइक जल गईं। वहीं करीब 60 बाइक को जलने से बचा लिया गया। हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल दानवीर, बबलू, नरेश, डूंगरराम सहित फायर कर्मी राहुल बिजौलिया, साहिल खान, नाजिर खान ने समय रहते आग पर काबू पाया।